Bollywood: पत्नी की इस बात के लिए गोविंदा को मांगनी पड़ी है माफी,  कहा- मैं उनकी निंदा…

Hanuman | Wednesday, 05 Nov 2025 02:48:06 PM
Bollywood: Govinda had to apologize for this statement of his wife, saying- I condemn her…

इंटरनेट डेस्क। अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा किसी न किसी कारण से चर्चा में बने हुए हैं। अब गोविंदा को अपनी पत्नी के एक बयान के कारण माफी मांगनी पड़ी है। सुनीता आहूजा ने गोविंदा के पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। सुनीता ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बयान दिया था कि पति गोविंदा धार्मिक अनुष्ठानों पर लाखों रुपए खर्च करते हैं, लेकिन उन्हें पैसे देने से इनकार करते हैं।

इस दौरान सुनीता ने पंडित मुकेश शुक्ला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि हमारे घर में भी एक हैं, गोविंदा के पंडित। वो भी ऐसे ही हैं पूजा करवाओ, दो लाख रुपए दो। उन्होंने कहा कि मैं गोविंदा से कहती हूं कि उनका करवाया हुआ पूजा पाठ कुछ काम नहीं आने वाला है। भगवान आपकी पूजा तब ही स्वीकार करता है जब आप उसे अपने हाथों से करते हो। पत्नी के इस बयान पर गोविंदा ने माफी मांगी है। बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके गोविंदा ने इस संबंध में कहा कि मेरी पत्नी ने पॉडकास्ट पर पंडित मुकेश शुक्ला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और मैं उनकी निंदा करता हूं। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।

दोनों के तलाक की खबरें भी चली थी
आपको बता दें कि हाल भी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की खबरें भी खूब चली थी। हालांकि ये खबरें अफवाह ही साबित हुई है। गोविंदा की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में होती है। वह कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं।

PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.