- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई रुक्मिणी वसंत अभिनीत इन फिल्म ने भारतीय बॉकस ऑफिस पर तीन सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 45.4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। तीसरे दिन 55 करोड़, चौथे दिन 63 करोड़, पांचवें दिन 31.5 करोड़, छठे दिन 34.25 करोड़ और सातवें दिन 25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
इस प्रकार ये फिल्म सात दिनो में कुल 316 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। इस फिर ने कमाई के मामले में रजनीकांत की कुली और विक्की कौशल की 'छावा' को पीछे छोड़ दिया है। कांतारा चैप्टर 1 आगामी दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। फिल्म को दर्शकों ने खूब पंसद किया है।
PC: prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें