Box Office Collection: कांतारा चैप्टर 1 ने केवल नौ दिनों में ही कर लिया है इतने करोड़ का बिजनेस

Hanuman | Saturday, 11 Oct 2025 08:50:03 AM
Box Office Collection: Kaantara Chapter 1 has done business of this much crores in just nine days

इंटरनेट डेस्क। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस पर अभी जलवा बरकरार है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ नौ दिनों के भीतर ही फिल्म ने भारत में 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। खबरों के अनुसार, 9वें दिन फिल्म कांतारा चैप्टर 1 अपने दूसरे शुक्रवार को भारत में 22 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही।

इस प्रकार फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 359.40 करोड़ रुपए हो गया। इस फिल्म ने अपने पहले गुरुवार को 61.85 करोड़ रुपए की धमाकेदार ओपनिंग की थी। इसके बाद शुक्रवार को 45.4 करोड़, शनिवार को 55 करोड़ और रविवार को 63 करोड़ रुपए की कमाई करनी में सफल रही।

इसके बाद फिल्म ने सोमवार को 31.5 करोड़, मंगलवार को 34.25 करोड़, बुधवार को 25.25 करोड़, गुरुवार को 21.15 करोड़ और इस शुक्रवार को 22 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस प्रकार ये फिल्म अब कुल 359.40 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है। ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म ने दुनिया भर में 509.25 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

PC: livehindustan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.