इस हीरो को पत्नी ने घर से निकाला!

Samachar Jagat | Sunday, 02 Apr 2017 01:15:26 PM
Deepak Tijori finds out the woman he married is NOT his wife

90 के दशक की सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म ‘आशिकी’ के जरिए लाइमलाइट में आए एक्टर दीपक तिजोरी को उनकी पत्नी शिवानी तनेजा ने घर से बाहर निकाल दिया है।

बॉलीवुड की वेबसाइट स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, लड़ाई के बाद मुंबई के गोरेगांव में दीपक के घर पर शिवानी ने कब्जा कर लिया है और वो अब उन्हें घर में घुसने नहीं देती। खबरें ये भी हैं कि दीपक के अफेयर की वजह से शिवानी नाराज हैं। इसके बाद शिवानी ने तलाक और गुजारा भत्ता के लिए अर्जी दायर की लेकिन इसके बाद एक अलग ही कहानी सामने आई। 

दीपक ने जब कानूनी सलाह ली तो उन्हें पता चला कि शिवानी उनकी कानूनी रूप से पत्नी है ही नहीं।  खबरों के अनुसार, शिवानी ने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया है। इसी वजह से कानूनी तौर पर शिवानी को दीपक की पत्‍नी नहीं माना जा सकता। स्पॉटबॉय में छपी खबर में दीपक के एक दोस्त ने बताया है, ‘यदि शिवानी ने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया है तो उनकी और दीपक की शादी का कोई मतलब नहीं है। ऐसे में दीपक क्यों उनका खर्च उठाएं?’

बता दें, 28 अगस्त, 1961 में जन्मे 55 वर्षीय दीपक तिजोरी ‘जो जीता वही सिकंदर’ सहित कई हिट फिल्में दे चुके हैं। 

आपको बता दें कि दीपक तिवारी ने अपनी डिजाइनर गर्लफ्रैंड शिवानी तनेजा से शादी की थी। दोनों के  दो बच्चे हैं। बेटी समारा लगभग 20 साल की हैं। दीपक तिजोरी अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद पर्सनल रखना पसंद करते हैं। न ही वे मीडिया से फैमिली की बातें करते हैं और न ही इवेंट्स में फैमिली संग पहुंचते हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.