- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8 करोड़ रुपए से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इस प्रकार फिल्म का अब नेट कलेक्शन करीब 305 करोड़ रुपए हो चुका है।
इसके साथ ही फिल्म के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह 300 करोड़ कमाने वाली पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है, जिसकी लीड जोड़ी डेब्यू कर रही है। वहीं डायरेक्टर मोहित सूरी की ये फिल्म विक्की कौशल स्टारर छावा के बाद इस साल 300 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 17 दिन लगे हैं। आमिर खान की पीके ने भी इतने ही दिनों में ये लैंडमार्क छुआ था। फिल्म सैयारा का बॉक्स ऑफिस अभी और बढ़ेगा।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें