- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री विवाद में फंस गए हैं। एक बात को लेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। फिल्म द बंगाल फाइल्स का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी भारत-पाकिस्तान बंटवारे की आग की लपटें लोगों को झुलसा रही थीं तब की है। इसमें साल 1946 के दंगों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध बंगाली योद्धा गोपाल मुखर्जी के चित्रण को लेकर विवाद हो गया है। गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने इस संबंध में विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
फिल्म के ट्रेलर में गोपाल मुखर्जी को ‘एक था कसाई गोपाल पाठा’ के रूप में पेश किए जाने पर अग्निहोत्री के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। शांतनु ने उनके दादा के चरित्र का गलत चित्रण किए जाने को लेकर मामला दर्ज करवाया है।
PC: lalluram
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें