King: शाहरुख खान का फिल्म किंग के सेट से किलर लुक हुआ वायरल, जाने किसके साथ आएंगे नजर

Shivkishore | Monday, 29 Sep 2025 01:11:22 PM
King: Shah Rukh Khan's killer look from the sets of the film King goes viral, find out who he will be seen with.

इंटरनेट डेस्क। शाहरुख खान अभी अपनी नई फिल्म किंग की शूटिंग कर रहे हैं, फिलहाल बी-टाउन में चर्चा इसी को लेकर है। पहली ये कि इस मूवी में शाह रुख के साथ उनकी बेटी सुहाना भी आ रही हैं। अब एक्टर की सेट से एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें किंग खान एकदम डैपर लुक में नजर आ रहे हैं। 

तस्वीर में अभिनेता गहरे काले रंग के सूट और धूप के चश्मे में नजर आ रहे हैं। उनके पीछे एक जहाज खड़ा हुआ है। शाह रुख का ये किलर लुक फैंस की उत्सुकता बढ़ाने के लिए काफी है।

शाहरुख अपने बाएं हाथ में एक बंदूक पकड़े हुए हैं। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये किसी तनावपूर्ण एक्शन सीक्वेंस का सीन है। इससे ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि मूवी में दमदार एक्शन सीन्स होने वाले हैं। वहीं लुक के वायरल होते ही फैंस जमकर शाहरुख की तारीफ करने लगे।

pc- aaj tak
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.