मुंबई। मराठी सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का रीमेक बनाया जाने वाला है। मराठी फिल्म ‘सैराट’ ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। चर्चा है कि इसे दक्षिण की चार और भाषाओं में बनाया जाएगा। कन्नड फिल्म निर्माता रॉकलिन व्यंकटेश ने इसके लिए फिल्म के अधिकार खरीद लिए हैं।
बताया जाता है कि‘व्यंकटेश इस फिल्म को साउथ में चार और भाषाओं में प्रोड्यूस करेंगे। साथ में मूल फिल्म के निर्माता भी साथ होंगे। कास्टिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। मेकर्स की कोशिश है कि अगस्त से इस फिल्म को शुरू कर दिया जाए। मूल फिल्म का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया है। ‘सैराट’ को मराठी फिल्म जगत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गिना जा रहा है।
(एजेंसी)