- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरउद्दीन शाह ने शानदार अभिनय के दम पर विशेष पहचान बनाई है। अब इस अभिनेता को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि नसीरउद्दीन शाह अब सिल्वर स्क्रीन पर भारत रत्न और दूरदर्शी उद्योगपति जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (जेआरडी टाटा) का किरदार निभाते नजर आएंगे।
खबरोंं के अनुसार, जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा की 121वीं जयंती पर ऑलमाइटी मोशन पिक्चर और अमेजन एमएक्स प्लेयर की ओर से आगामी सीरीज मेड इन इंडिया-एक टाइटन स्टोरी की पहली झलक दर्शकों के सामने पेश की। इसमें बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जेआरडी टाटा का रोल निभा रहे हैं। इसमें जिम सर्भ जेरक्सेस देसाई के रोल में नजर आएंगे, जो टाइटन घड़ी कंपनी के संस्थापक थे।
इस सीरीज में नमिता दुबे, वैभव तत्त्ववादी, कावेरी सेठ, लक्ष्वीर सरन और परेश गणात्रा का भी अभिनय देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि नसीरउद्दीन शाह की गितनी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में गिनती होती है। उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
PC: nationalheraldindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें