- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने स्टार अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने एक साक्षात्कार में बॉलीवुड के कई कलाकारों को लेकर बात की है। खबरों के अनुसार, अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने अक्षय को लेकर कहा कि वह सेट पर लोगों की घडिय़ां चुराकर छिपा देते थे।
अक्षय कुमार किसी की घड़ी गायब कर फिर मुझसे कहते थे कि मैं उनसे टाइम पूछूं। मैं प्रैंक का हिस्सा भी नहीं थी। मैं भी कन्फ्यूज हो जाती थी जब वह व्यक्ति परेशान होकर घड़ी ढूंढऩे लगता।
शिल्पा ने इस दौरान दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार अभिनेता रजनीकांत की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह अक्सर उनसे मराठी भाषा में बात करते थे। अजय देवगन को लेकर उन्होंने कहा कि वह एकदम प्रैंक करने में माहिर थे। शिल्पा शिरोडकर ने अजय देवगन को लेकर कहा बताया कि हम शिमला में शूट कर रहे थे तब उन्होंने होटल में भूत होने की कहानी बनाई।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें