Stree 3: श्रद्धा कपूर की स्त्री 3 से पहले आएगी 'छोटी स्त्री' सीधे स्त्री-3 से होगी कनेक्ट

Shivkishore | Monday, 29 Sep 2025 01:27:13 PM
Stree 3: Shraddha Kapoor's 'Choti Stree' will come before Stree 3 and will have a direct connection to Stree 3.

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म थामा का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। इसके साथ ही श्रद्धा कपूर की स्त्री मूवी सीरीज फिर एक बार सुर्खियों में है। दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में अब जल्द ही कुछ और नए किरदार जुड़ने जा रहे हैं।
मैडॉक फिल्म्स ने अपना एनिमेटेड मूवी भी अनाउंस कर दिया है। इसका नाम छोटी स्त्री होगा। दिलचस्प बात यह है कि छोटी स्त्री की कहानी सीधेस्त्री-3 से कनेक्ट होगी। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो श्रद्धा कपूर ने आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा के ट्रेलर लॉन्च में इस फिल्म को फ्रेंचाइसी से अपना पसंदीदा पार्ट बताया।

एक्ट्रेस ने बताया कि यह फिल्म ना सिर्फ एक मजेदार सफर साबित होगी, बल्कि आने वाली फिल्मों के लिए एक भूमिका भी रचेगी। श्रद्धा कपूर ने कहा, जब दिनू ने मुझे इसके बारे में बताया तो मैंने कहा- सच में आपका नाम दिनेश विजन ही होना चाहिए। प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कन्फर्म किया कि छोटी स्त्री का क्लाइमैक्स सीधे तौर पर स्त्री-3 की कहानी से जुड़ा होगा। 

pc- punjabkesari.in



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.