- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अपनी बेबाक राइटिंग के लिए जानी जाती हैं। ट्विंकल खन्ना अपनी कमजोरियों और मेनोपॉज जैसे विषयों पर बात करने से हिचकिचातीं नहीं हैं। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी ट्विंकल खन्ना ने अब महिलाओं को होने वाली इस समस्या के बारे में खुलकर बात की। मेनोपॉज के दौरान हार्मोन्स गड़बड़ा जाते हैं और आपका मासिक धर्म रुक जाता है।
वहीं इस दौरान नींद में खलल, मूडस्विंग आदि परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना अब मेनोपॉज से गुजरने के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की। जिसका टाइटल उन्होंने दर्द-ए-डिस्को और नया मेनोपॉजरीमिक्स रखा है। उन्होंने अपने कॉलम में बताया कि कैसे मेनोपॉज मासिक धर्म से गुजर रही महिलाओं के जीवन को कठिन बना देता है। उन्होंने लिखा कि मैं थकी हुई और एनर्जेटिक हूं, सतर्क और धुंधली हूं, ज्यादा गर्मी और चिपचिपाहट महसूस कर रही हूं।
ट्विंकल खन्ना ने पुरुषों को लेकर भी बोल दी है ये बात
बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना इस दौरान कहा कि उन्हें ऐसे पुरुषों से जलन होती है जिन्हें महिलाओं की तरह हार्मोनल असंतुलन से नहीं जूझना पड़ता। शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुकी ट्विंकल खन्ना ने इस दौरान ये भी कहा कि मैं नाम भूल जाती हूं लोग, फिल्में, किताबें, और अगले दिन वे ऐसे लौट आते हैं जैसे वे रात भर कैंपिंगट्रिप पर गए हों। आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना 50 साल की उम्र पार कर ली है। उनकी गिनती भी बॉलीवुड की खूबसूरती अभिनेत्रियों में होती है।
PC: timesnowhindi