भारत आएंगे Donald Trump! अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने बोल दी है ये बात

Hanuman | Monday, 12 Jan 2026 03:08:21 PM
Donald Trump will visit India!

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले एक-दो साल में भारत आ सकते हैं। इस बात के संकेत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास माने जाने वाले सर्जियो गोर ने भारत में अमेरिकी राजदूत का पद संभालने के बाद दिए हैं। सर्जियो गोर ने भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर कई अहम बयान देते हुए उम्मीद जताई है कि डोनाल्ड ट्रंप अगले एक-दो साल में भारत आएंगे।

भारत में अमेरिकी राजदूत बनने के बाद सर्जियो गोर ने ट्रंप और भारतीय पीएम मोदी के बीच रिश्तों और भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को दावे के साथ कह सकता हूं कि पीएम मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती सच्ची है।

अमेरिका और भारत केवल साझा हितों से ही नहीं, बल्कि एक मजबूत रिश्ते से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन आखिर में वे हमेशा अपने मतभेदों को सुलझा लेते हैं। आपको बता दें कि भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद से दोनों देशों के रिश्ते में कड़वाहट आई है।

PC: ndtv 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.