- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ जनता की बगावत समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। यहां पिछले 14 दिनों से भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका ये प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है।
खबरों के अनुसार, यहां पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलवाई है। एक डॉक्टर का कहना है कि तेहरान में 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। ईरान में विरोध-प्रदर्शन तेजी पूरे देश में फैले हैं। राजधानी तेहरान से लेकर उत्तर-पश्चिमी ईरान तक लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।
प्रदर्शनों से निपटने के लिए सरकार की ओर से कार्रवाई भी तेज कर दी गई है। इसी के तहत कई स्थानों पर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स को भी तैनात किया गया है। यहां पर सरकार की ओर से इंटरनेट ब्लैकआउट किया जा चुका है। एक संगठन ने यहां पर मृतकों की संख्या 62 बताई थी। विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 2,300 गिरफ्तारियां होने की भी जानकारी मिली है।
PC: starsamachar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें