- SHARE
-
जयपुर। वागड़ के दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया द्वारा रविवार को मीडिया के सामने भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने का खुलकर ऐलान किए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति में गर्माहट आ गई है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कही है।
भाजपा सांसद राठौड़ ने कहा कि मेरी (महेंद्रजीत सिंह मालवीया) उनसे बातचीत होती रहती है, पार्टी छोड़कर जाने जैसी कोई बात नहीं हुई।
खबरों के अनुसार, रविवार को मीडिया के सामने मालवीया ने पार्टी छोड़ने का खुलकर ऐलान करते हुए कहा था कि मेरी इच्छा थी कि जो काम मैंने शुरू किए, वो अटके नहीं। बीजेपी का नारा था- डबल इंजन की सरकार है. लेकिन वो पार्टी मुझे रास नहीं आई।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले मालवीया ने बीजेपी का दामन थामा था। इसके बाद भाजपा के टिकट पर उन्हें राजकुमार रोत से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
PC: tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें