- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कारोबारी एलन मस्क के बीच आपसी कड़वाहट समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप सिलसिला जारी है। एलन मस्क ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को निशाने पर लिया है। उन्होंने एपस्टीन फाइल में राष्ट्रपति ट्रंप का नाम होने की बात कही है। एलन मस्क इससे पहले इस प्रकार का दावा कर चुके हैं।
इस बाद कारोबारी एलन मस्क सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर कर ‘बुल्सआई’ यानी तीर निशाने पर लगने की बात कही है. इस पोस्ट के नीचे ग्रूक का थ्रेड भी लगा हुआ है।
गौरतलब है किचुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख नियुक्त किया था, लेकिन गत माह मस्क ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों मेें ज्यादा कड़वाहट आ गई। बिग ब्यूटीफुल बिल (स्पेंडिंग बिल) और टैक्स कट को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा था।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें