ICC ODI World Cup: केवल पांच विकेट लेते ही शोएब अख्तर का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे मोहम्मद शमी

Samachar Jagat | Saturday, 11 Nov 2023 08:53:44 AM
ICC ODI World Cup: Mohammed Shami will break Shoaib Akhtar's record by taking only five wickets

खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपना अन्तिम लीग मुकाबला रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को पीछे छोडऩे का मौका होगा।

मोहम्मद शमी के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकेटों के मामले में अख्तर को पीछे छोडऩे का मौका होगा।  शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 440 विकेट अपने नाम किए हैं। वह पाकिस्तान के दिग्गज रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर को पीछे छोडऩे से केवल पांच विकेट ही दूर हैं। अख्तर ने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय कॅरियर के दौरान 444 विकेट लिए थे। 

मौजूदा वनडे विश्व कप में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया है। वह केवल चार मैचों में 7 की शानदार औसत और 9.5 की स्ट्राइक रेट से 16 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनामी भी केवल 4.3 की रही है। वह भारत की ओर से विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 

PC: espncricinfo



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.