Gehlot ने अब इस बात के लिए केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- मणिपुर पिछले करीब दो वर्षों से हिंसा और अशांति…

Hanuman | Tuesday, 20 Jan 2026 03:42:14 PM
Gehlot has now targeted the central government over this issue

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय स्कूल खेलों में मणिपुर गई राजस्थान की टीम को वहां पर बंदूक की नोक पर बंधक बनाने एवं लूट की खबर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गहलोत ने इस दुख प्रकट करते हुए इसे चिंताजनक करार दिया है।

गहलोत ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि बेहद दुखद और चिंताजनक है कि राष्ट्रीय स्कूल खेलों में मणिपुर गई राजस्थान की टीम को वहां पर बंदूक की नोक पर बंधक बनाने एवं लूट की खबरें आई हैं। बताया जा रहा है कि बच्चों और उनके परिजनों ने अपनी पीड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

राजस्थान सरकार और खेल विभाग ने इस गंभीर मुद्दे पर क्या एक्शन लिया है? बच्चों के साथ ऐसी घटना होना बेहद गंभीर है, मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और आईंदा से राजस्थान से जाने वाली टीमों की सुरक्षा पुख्ता होनी चाहिए। मणिपुर पिछले करीब दो वर्षों से हिंसा और अशांति से जूझ रहा है। अब तो राष्ट्रपति शासन लागू है तो पूरी जिम्मेदारी भी केन्द्र सरकार की है लेकिन ऐसा लगता है कि केन्द्र सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

PC:  rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.