IPL 2025: क्विंटन ड‍िकॉक ने ध्वस्त किया 11 साल पुराना ये रिकॉर्ड

Hanuman | Thursday, 27 Mar 2025 11:47:03 AM
IPL 2025: Quinton de Kock broke this 11 year old record

खेल डेस्क। स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (दो विकेट) और मोईन अली (दो विकेट) की कसी हुई गेंदबाजी के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन ड‍िकॉक (नाबाद 97 रन) की तूफानी पारी के दम पर तीन बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से शिकस्त देकर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में जीत का खाता खोला।

सुनील नरेन की अनुपस्थिति के बावजूद केकेआर के स्पिनरों ने राजस्थान को निर्धारित ओवराें में नौ विकेट  पर 151 रन ही बनाने दिए। जवाब में  क्विंटन डी कॉक की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। उन्होंने अपनी पारी में 61 गेंदों पर 8 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए।

इस पारी के दम पर  क्विंटन ड‍िकॉक ने एक पुराना रिकॉर्ड तोड़  दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ड‍िकॉक के नाम अब रनचेज के दौरान केकेआर की ओर से सबसे बड़ा व्यक्त‍िगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। इसे पहले पहले ये रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था, जिन्होंने साल 2014 में पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ रनचेज में 94 रनों की पारी खेली थी।  

क्विंटन ड‍िकॉक ने उपलब्धि भी दर्ज करवाई अपने नाम
वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्विंटन डी कॉक की रन चेज में दूसरी सबसे बड़ी पारी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल के नाम दर्ज है। उन्होंने 2021 में वानखेड़े में नाबाद 101 बनाए थे। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.