Apaar Card: बच्चों के लिए बनेगा अब Apaar Card! शिक्षा से लेकर नौकरी तक आएगा बहुत काम

Samachar Jagat | Wednesday, 06 Dec 2023 01:15:00 PM
Apaar Card: Now Apaar Card will be made for children! A lot of work will come from education to job.

इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड हम सबके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इसके साथ ही अब सरकार एक और नया कार्ड लेकर आ रही है जो आपके बच्चों के लिए बनाया जाएगा। ये आने वाले समय में उनकी स्कूल की पढ़ाई से लेकर कॉलेज में एडमिशन लेने और नौकरी ढूंढने तक में मदद करेगा। बता दें की इसका नाम सरकार ने ‘अपार आईडी कार्ड’ रखा है।

जान ले आप भी इसके बारे में
अपार कार्ड का फुल फॉर्म ‘ऑटोमेटेड परमानेंट अकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री’ है। इसका मतलब सरकार स्टूडेंट्स का 12 अंकों एक ऐसा आईडी कार्ड बनाएगी जो बचपन से लेकर उनकी पढ़ाई खत्म होने तक स्थायी रहेगा। उनके स्कूल बदलने पर भी उनकी ‘अपार आईडी’ एक ही रहेगी। ये उनके आधार कार्ड से अलग होगा और आपस में लिंक होगा। इसमें उनकी पढ़ाई-लिखाई, कितनी कक्षा तक पढ़ाई की है, उनको क्या-क्या इनाम मिला है, उनके पास कौन-कौन सी डिग्री है, स्कॉलरशिप से जुड़ी कई जानकारी होगी।

कैसे बनेगा ‘अपार कार्ड’ ?
‘अपार कार्ड’ बनवाने के लिए विद्यार्थी के पास एक वैलिड आधार कार्ड होना जरूरी है। वहीं ‘डिजिलॉकर’ पर उसका अकाउंट होना भी जरूरी है। इससे विद्यार्थी की ई-केवाईसी पूरी की जाएगी। अपार कार्ड छात्र-छात्राओं को उनके स्कूल या कॉलेज जारी करेंगे।

pc- oliveboard.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.