Health Tips: अलसी के बीज के सेवन से हार्ट को मिलता है बड़ा फायदा, इन बीमारियों में भी है रामबाण

Samachar Jagat | Tuesday, 26 Sep 2023 02:46:01 PM
Health Tips: Consuming flax seeds gives great benefit to the heart, it is a panacea for these diseases also.

इंटरनेट डेस्क। अलसी के बीज की गिनती सुपरफूड में होती है जिनका सेवन करने से दिल को फायदा होता है। इसके सेवन से आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है और ये  आपका वजन कम भी कम करते है। ऐसे में आप अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए अलसी के बीज का सेवन कर सकते है। 

किस बीमारी में देते है फायदा
आयुर्वेद के मुताबिक औषधीय गुणों से भरपूर अलसी के बीज में फाइबर भरपूर मात्रा में होते है। येे हार्ट के साथ साथ, वजन कम करने में, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में और उसके साथ ही कब्ज का इलाज करने में और पाचन को दुरुस्त करने में काम आता हैै।

अलसी के बीज का सेवन कैसे करें
अलसी के बीज का सेवन आप उसकी चटनी बनाकर कर सकते हैं। 
अलसी के बीज का सेवन आप भूनकर दही के साथ या फिर छाछ के साथ भी कर सकते हैं।
इसका सेवन आप पानी में भिगोकर भी कर सकते हैं।

pc- bhaskar,hindustan,jagran
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.