Health Tips: परेशान है पेट दर्द से तो बनाके पी ले हींग की चाय, तुरंत मिलेगा आराम

Samachar Jagat | Thursday, 11 May 2023 01:13:30 PM
Health Tips: If you are troubled by stomach ache then make and drink asafetida tea, you will get immediate relief

इंटरनेट डेस्क। कई बार लोगों को बदलती जीवनशैली के कारण परेशान होना पड़ता है। गलत आदते और बदलता खान पान आपको कई तरह की बीमारिया दे देता है। इनमें से ही एक है पेट दर्द। वैसे इसके कई कारण हो सकते है। पेट में इंफेक्शन से आपको लगातार दर्द भी हो सकता है। ऐसे में घर में मौजूद हींग से आप चाय बना सकते है और दर्द से राहत पा सकते है।

सामग्री
एक चुटकी हींग
थोड़ा सा अदरक पाउडर
एक चुटकी काला नमक

हींग की चाय बनाने की विधि

सबसे पहले दो कप पानी उबालें।
उबालते हुए इसे आधा कप कर दें।
अब इसमें एक चुटकी हींग, अदरक पाउडर और काला नमक मिलाएं।
तैयार है हींग की चाय।

पीने के फायदे
हींग की चाय गैस और कब्ज को दूर करती है।
पेट दर्द से तुरंत आराम मिलता है।
इसे पीने से आपको ब्लोटिंग और एसिडिटी नहीं होती है।
वजन घटाने में मदद करती है।

pc- onlymyhealth.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.