Health Tips: काली मिर्च का करेंगे सेवन तो मिलेगी इन बीमारियों में राहत, आज से ही करें शुरू

Samachar Jagat | Tuesday, 19 Sep 2023 01:11:29 PM
Health Tips: If you consume black pepper, you will get relief from these diseases, start from today itself.

इंटरनेट डेस्क। काली मिर्च दिखने में जितनी छोटी है उतनी ही फायदेमंद है। इसका उपयोग भारत में लगभग उसी समय किया जाता है जब व्रत हो फलाहार बनाना हो। लेकिन अगर हम इसे अपने रूटीन में शामिल कर ले और इसका सेवन शुरू कर दे तो यह बहुत ही फायदेमंद है। तो आए आज जानते है इसके फायदे। 

ब्रेन के लिए लाभकारी 
काली मिर्च का उपयोग हम अगर रोज शुरू कर दे तो यह हमारे दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद है। काली मिर्च में मौजूद पिपेरिन ब्रेन की फंक्शनिंग को बेहतर बनाने का काम करता है। जिन लोगों को अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी परेशानी है, उन्हें काली मिर्च के सेवन से काफी हद तक राहत मिल सकती है। 

इंफ्लेमेशन करे कम 
इसके अलावा काली मिर्च हमारे शरीर में बढ़ने वाली सूजन को भी कम करने का काम करती है। शरीर के विभिन्न हिस्सों में इंफ्लेमेशन बढ़ जाता है तो अर्थराइटिस, हार्ट डिजीज और डायबिटीज की बीमारी हो सकती है। ऐसे में काली मिर्च में मौजूद यौगिक शरीर की सूजन को कम करने में मदद करते है। 

pc- herzindagi.com,abp news,thehealingsole.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.