Health Tips: दिख जाए आपकों भी ये लक्षण तो समझ जाए हो चुकी है फैटी लिवर की बीमारी

Samachar Jagat | Wednesday, 19 Apr 2023 01:28:21 PM
Health Tips: If you see these symptoms then you should understand that you have fatty liver disease

इंटरनेट डेस्क। बदलता लाइफ स्टायल और उसके साथ ही बदलता खान पान आपको कई तरह की बीमारिया दे रहा है। ऐसे में आपकों लिवर से जुड़ी बीमारी को लेकर भी हमेशा सतर्क रहना ही चाहिए। कई बार आपकों फैटी लिवर के ऐसे कई लक्षण दिखाई दे जाएंगे। ऐसे में जानते है इस बीमारी के बारे में।

फैटी लिवर के संकेत
आपकों बता दें की फैटी लिवर के वैसे तो आपकों कई संकेत मिल जाएंगे, लेकिन मेटाबॉलिक डीरेंजमेंट की वजह से फैटी लिवर के कुछ मरीजों के चेहरे पर संकेत देखे जा सकते है। आंखों के नीचे सूजन, डार्क सर्कल्स, मुंह के कोनों पर झुर्रियां, आंखों का रंग पीला पड़ना आपके शरीर में फैटी लिवर के संकेत है।

एक्ने और रेडनेस भी संकेत हैं
गालों का रंग लाल और गुलाबी हो जाना, चेहरे पर सूजन आ जाना भी लिवर की बीमारी के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में आपकों घबराना नहीं है और आपकों जल्द से डॉक्टर की सलाह लेनी है। साथ ही आप डॉक्टर से मिलकर इसका उपचार भी शुरू कर सकते है।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.