Home Vastu : वास्तु के अनुसार घर के कौनसे हिस्से में लगाएं आईना और कौनसे में नहीं

Samachar Jagat | Saturday, 25 Jun 2022 03:29:26 PM
Home Vastu: According to Vastu, in which part of the house should a mirror be placed and which should not

वास्तु के हिसाब से आप अपने घर में कही भी आईना  नहीं लगा सकते।  वास्तु के हिसाब को आईने को लगाने की सही दिशा होती है और आपको आईना उस ही दिशा में लगाना चाहिए। 

उत्तर में लगाएं आईना 
आपको आईना  अपने घर में उत्तर के मध्य में लगाना चाहिए जिसे ईशान कोन भी कहते हैं। 

डाइनिंग टेबल के सामने लगाएं आईना 
आप आईने को हमेशा डाइनिंग टेबल के सामने ही लगाएं।  इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। 

कैश बॉक्स के पास में लगाएं आईना
अगर आपके घर में पैसो की कमी है तो आप आईना को कैश बॉक्स के पास में लगाएं।  इसे आपके घर में पैसों की वर्षा होने लगेंगी। 

बैडरुम में न लगाएं आईना 
आईना  को कभी भी अपने बेड रूम में न लगाए।  इससे आपके शादीशुदा जिंदगी में बाधा आ सकती। अगर आपके बेड रूम में आईना है तो आप उनको हटा दे या उसको कपडे से ढक दे। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.