Recipe : बारिश का ले आनंद ,घर पर बनाए मिक्स पकौड़े

Samachar Jagat | Thursday, 30 Jun 2022 01:57:24 PM
Recipe: Enjoy the rain, mix pakodas made at home

बारिश के मौसम का हम सभी आनंद उठाते है और बारिश में हम सभी को चाय और पकोड़े खाना बहुत पसंद है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए है मिक्स पकौड़ा प्लैटर रेसिपी जिसको खाने से आप खुद को रोक नहीं पाएगे। 

 सामग्री

  • 1/2 कप गोभी
  • 1/2 कप शिमलामिर्च
  • 1/2 कप बेबी कॉर्न
  • 1/2 कप बेसन
  • 1/2 टी स्पून अजवाइन
  • 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च
  • स्वादानुसार नमक

 बनाने की वि​धि
1.एक बर्तन  में बेसन लें और इसमें नमक, अजवाइन, लाल मिर्च, गरम मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं। थोड़ा -थोड़ा  पानी डालकर बैटर बना लें। 
2. गैस पर कढ़ी चढ़ाए और  तेल गरम करें।  बैटर में सभी सब्जियाो को अच्छे  मिला लें। 
3. तेल गरम होने के बाद  पकौड़ों को डालकर फ्राई करें। 
4.गरमागरम पकौड़ों को चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।  



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.