Recipe Tips: मिठाई खाने का कर रहा है मन तो बनाए घर पर ही नारियल की बर्फी

Samachar Jagat | Wednesday, 18 Jan 2023 12:55:47 PM
Recipe Tips: If you feel like eating sweets then make coconut barfi at home

इंटरनेट डेस्क। मीठा खाने के लिए कोई मौसम या किसी ओकेजन की जरूरत नहीं है और ना हीं किसी बहाने की आपकों अगर मीठा खाले की इच्छा हो गई है तो जाए मिठाई की दुकान और लेकर खा सकते है। लेकिन दुकान जाने से तो बढ़िया है की आप घर पर ही मिठाई बना सकते है। जी हा आप बना सकते है नारियल की बर्फी। तो जानते है रेसीपी।

सामग्री

200 ग्राम चीनी
300 ग्राम खोया या मावा
300 ग्राम कद्दूकस किया गया नारियल या नारियल का पाउडर
घी जरूरत के अनुसार

विधि

आपकों सबसे पहले नारियल को कद्दूकस कर लेना है। या बाजार से डायरेक्टर पावडर खरीद लेना है। इसके बादएक पैन में आधा गिलास पानी और चीनी डालकर दो तार की चाशनी बनानी है। अब उसमें खोया डालकर अच्छे से मिलाना है। तैयार मिश्रण में नारियल पावडर डालकर अच्छे से मिलाना है। इसके बाद थाली में हल्का सा घी लगाकर तैयार बर्फी को फैला दे। बर्फी तैयार है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.