Travel Tips: राजस्थान की होली होती हैं बड़ी ही शानदार, तो फिर घूमने के साथ कर सकते हैं एंजोय

Shivkishore | Friday, 07 Mar 2025 01:16:51 PM
Travel Tips: Holi in Rajasthan is very spectacular, so you can enjoy it while traveling

इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार भी हैं और मार्च का महीना शुरू हो चुका हैं और होली पर आप भी परिवार के साथ में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर आपको घूमने आने के लिए देर नहीं करनी चाहिए और आ जाना चाहिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में, यहां से आप पुष्कर भी जा सकते है। यहां आकर आपको घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मिल जाएगी। 

क्या देख सकते हैं
आप जयपुर आ रहे हैं आप यहां पर आमेर फोर्ट, जलमहल, हवामहल जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ फोर्ट, झालाना जंगल सफारी जा सकते है। इसके साथ साथ जयपुर के बड़े मंदिर भी देख सकते है। यहां आकर आपको मजा आ जाएगा। 

होली कर सकते हैं सेलिब्रेट
आप अगर जयपुर आ रहे हैं तो आप यहां की होली भी एंजोय कर सकते है। यहां की होली बड़ी फेमस है। इसके साथ ही आप चाहे तो होली के मौके पर अजमेर के पुष्कर भी जा सकते है। वहां की होली और भी मजेदार है। 

pc- wanderon-in.translate.goog


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.