Travel Tips: आपने राजस्थान में नहीं की इन जगहों की यात्रा तो फिर अधूरा रह जाएगा आपका यहा आना

Samachar Jagat | Saturday, 01 Apr 2023 02:53:47 PM
Travel Tips: If you have not visited these places in Rajasthan then your visit will remain incomplete

इंटरेनट डेस्क। आप राजस्थान में रहते है और आपका भी घूमने का मन हो रहा है और आप चाहते है की आप राजस्थान में ही घूमे और यहां के मंदिरों और यहां के इतिहास को जाने तो आज हम आपकों बताने जा रहे ऐसे मंदिरों के बारे में जो बड़े ही फेमस है और अपने आप में बड़ा नाम रखते है।

ब्रह्मा मंदिर
आपकों बता दें की भगवान ब्रह्मा को समर्पित यह मंदिर अजमेर के पुष्कर झील के पास स्थित है। यहा के लोग और इतिहास की माने तो यह मंदिर 2000 साल पुराना है और देश और दुनिया में ब्रह्मा जी का केवल एक मंदिर है। यहां पर लोग पुष्कर झील में डूबकी लगाने के लिए दुनिया भर से पहुंचते है। 

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर
इसके साथ ही आपकों एक और मंदिर के बारे में बता रहे है जो भगवान हनुमान को समर्पित है। यह मंदिर दौसा जिले में स्थित है। यहां के बारे में ऐसी मान्यता है की इस मंदिर में आने से और उपचार करवाने से बुरी आत्माओं से आपकों मदद मिलती है। इस मंदिर में देश भर से श्रद्धालु आशीर्वाद लेने आते हैं। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.