Travel Tips: इस खूबसूरत जगह को देखकर ही मन हो जाएगा खुश, जरूर जाए एक बार

Samachar Jagat | Friday, 01 Sep 2023 03:30:32 PM
Travel Tips: Seeing this beautiful place will make you happy, definitely go once

इंटरनेट डेस्क। सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और उसके साथ ही आप भी घूमने जाने की तैयारी कर रहे है तो फिर आप जा सकते है इस बार वायनाड, जो दक्षिण भारत की एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। आपको बता दें की पहाड़ों के बीच बसा वायनाड, केरल राज्य का एक पॉपुलर हिल स्टेशन है। ऐसे में आप यहा जा सकते है। 

वायनाड वाइल्ड लाइफ सैक्चुअरी
आप वायनाड में वन्यजीव अभयारण्य देखने जा सकते है। यह कई खूबसूरत और लुप्तप्राय पेड़-पौधों सहित जीव-जंतुओं का घर है। 1973 में वायनाड वाइल्ड लाइफ सैक्चुअरी की स्थापना हुई थी। सैंक्चुअरी कर्नाटक के नागरहोल और बांदीपुर और तमिलनाडु के मुदुमलाई के क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है।

चेम्ब्रा पीक
इसके साथ ही आप वायनाड में चेम्ब्रा पीक जा सकते है। यह वायनाड पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी है। यह जगह कलपेट्टा से मात्र 8 किमी दूर है। अगर आप यहां जाएंगे तो देखकर ही खुश हो जाएंगे। इस जगह का नजारा वाकई देखने लायक है। यह जगह चारों तरफ से हरियाली से घिरी हुई है।

pc- keralatourism.org, keralatourism-org,keralatourism.org



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.