- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत-पाक के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद अब केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। केन्द्र सरकार की ओर से आज देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी देने का बड़ा काम किया गया है।
मोदी सरकार के इस कदम से तकनीकी क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलने के साथ ही पड़ोसी देश चीन को कड़ा जवाब मिलेगा। मोदी सरकार की ओर से उत्त्तर प्रदेश के जेवर में ये यूनिट लगाई जाएगी। 3706 करोड़ रुपए की लागत की इस परियोजना से करीब 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री अश्वनिी वैष्णव की ओर से आज इस परियोजना के बोर में जानकारी दी गई है। उन्होंने इस दौरान जानकारी दी कि सरकार का ये कदम भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला में बड़ी भूमिका दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री अश्वनिी वैष्णव ने बताया कि जेवर में लगाई जाने वाली इस यूनिट में 360 लाख चिप बनाई जाएंगी। इनको देश के अलावा दुनिया में एक्सपोर्ट किया जाएगा।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें