Ahmedabad में क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान, सवार थे 242 लोग

Hanuman | Thursday, 12 Jun 2025 02:47:07 PM
Air India plane crashes in Ahmedabad, 242 people were on board

इंटरनेट डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद में आज एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। आज दोपहर एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर इलाके में एयर इंडिया का यात्री विमान एआई 171 अचानक क्रैश हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस विमान में क्रू समेत 242 लोग  सवार थे। 

विमान के क्रैश होने के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। इस विमान के क्रैश होने का कारण भी सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि विमान का पिछला हिस्सा यानी टेल के टकराने से यह हादसा हुआ है। हालांकि . कुछ रिपोर्ट में ये भी जानकारी सामने आई है कि विमान के इंजन में अचानक खराबी आ गई। इसी कारण ये हादसा हुआ है। 

खबरों के अनुसार, एयर इंडिया का ये विमान अहमदाबाद से टेकऑफ करने के बाद लंदन के लिए रवाना हुआ था। हादसे की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात के सीएम, प्रदेश के गृह मंत्री और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर से इस संबंध में फोन के माध्यम से जानकारी ली है। अमित शाह ने इस दौरान हर तरह की मदद का भरोसा भी दिलाया है। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.