'Anti Land Mafia Task Force' : 'एंटी भू माफिया टास्क फोर्स’ की बैठक बृहस्पतिवार को होगी

Samachar Jagat | Tuesday, 10 May 2022 10:36:04 AM
'Anti Land Mafia Task Force' : 'Anti Land Mafia Task Force' meeting will be held on Thursday

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) | भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गठित 'एंटी भू माफिया टास्क फोर्स’ की बैठक अब बृहस्पतिवार को होगी। यह बैठक सोमवार को होने वाली थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।बैठक में अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की संभावना है।

बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी बनाने वाले 51 लोगों को चिह्नित किया है। इन्हें भू-माफिया घोषित करने के लिए इनकी सूची जिला प्रशासन को भेजी गई है। बैठक सोमवार को होने वाली थी, जो किसी कारण से नहीं हो सकी। बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक में चिटहेरा भूमि घोटाले में शामिल लोगों को भी भू-माफिया घोषित किए जाने की संभावना है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेंद्र सिह ने सभी अधिकारियों को अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वहीं, जिला प्रशासन भी अवैध निर्माण कर रहे कॉलोनी निर्माताओं को चिह्नित कर रहा है।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. नितिन मदान ने बताया कि प्राधिकरण ने जिन लोगों की सूची भेजी है, उन सभी को भू-माफिया घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी। यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को होने वाली एंटी भू माफिया टास्क फोर्स के समक्ष रखी जाएगी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.