Arvind Kejriwal: ईडी के सामने पेश नहीं हुए सीएम केजरीवाल, लेटर लिखकर पूछी बड़ी बात

Shivkishore | Friday, 03 Nov 2023 10:15:41 AM
Arvind Kejriwal: CM Kejriwal did not appear before ED, asked a big thing by writing a letter

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी के समन पर गुरुवार 2 नवंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वो नहीं हुए। उन्होंने पत्र लिखकर ईडी के समन पर कई सवाल उठाए। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार वपर जमकर हमला भी बोला। 

बता दें की 2 नवंबर को केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना था । लेकिन वो चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश पहुंच गए। यहां आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो किया और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।

वहीं केजरीवाल ने ईडी को लिखे लेटर में समन को वापस लेने की मांग की। केजरीवाल ने कहा, समन में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मुझे एक व्यक्ति के तौर पर बुलाया गया है या दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक पद पर बैठे व्यक्ति के तौर पर अथवा आप के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर। केजरीवाल ने लेटर में बीजेपी पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा, जैसे ही समन भेजा गया, बीजेपी नेताओं ने बयान देना शुरू कर दिया।

pc- sanskritvarta.in



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.