- SHARE
-
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब एसआईआर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जोधपुर में मीडिया द्वारा इस संबंध में पूछे गए प्रश्न के संबंध में बड़ी बात कही है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मेरी दृष्टि में प्रारंभ से ही चुनाव आयोग का रवैया ठीक नहीं रहा है। ये ऐसे इंपॉर्टेंट काम होते हैं, चुनाव आयोग पर पूरा लोकतंत्र कायम रहता है।
निष्पक्ष चुनाव हों और वोटर लिस्ट बिल्कुल सही बनें, फर्जी वोट उसमें नहीं हो, असली वोट बाहर नहीं रहे, यही तो होता है पर जिस प्रकार का रवैया इन्होंने दिखाया जब राहुल गांधी ने इनको सूचना दी कि भई मेरी दृष्टि के अंदर मैंने जांच करवाई है, आप तो इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट दे नहीं रहे हो जिससे ऑटोमेटिकली मालूम पड़ता है कि कौन सा वोट डबल आया हुआ है, तो मैं आपको सूचित कर रहा हूं ,एक लाख दो सौ पचास वोट जो हैं ये फर्जी बने हुए हैं। चुनाव आयोग को खाली इतना ही कहना था कि जांच करवा देते हैं और कुछ नहीं कहना था। अपने आप ही जांच होती महीने भर, बीस दिन में और परिणाम बता देते, भाई इसमें ये गलती है, ये गलती नहीं है, खत्म हो गई बात।
आपकी ड्यूटी है आप अपना धर्म निभाओ
अशोक गहलोत ने कहा कि पर जो रवैया अडॉप्ट किया कि आप एफिडेविट दे दीजिए, उसके बाद में आप बार-बार उल्टा आरोप लगा रहे हो, कभी भी ब्यूरोक्रेट जो होता है, चुनाव आयोग होते हैं, पॉलिटिकल लीडर जो होते हैं, विपक्ष है सत्ता के, उनको इस प्रकार जवाब नहीं देते हैं। वो अपनी बात कहेंगे डेमोक्रेसी के अंदर, आपकी ड्यूटी है आप अपना धर्म निभाओ, कर्तव्य पूरा करो, कोई बात नहीं होती।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें