- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराकर देशवासियों का सपना पूरा कर दिया है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने के बाद पीएम मोदी ने बड़ी बात कही है।
उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि आज संपूर्ण विश्व राममय है। रामभक्त के दिल में असीम संतोष है। सदियों के घाव भर रहे हैं। आज अयोध्या नगरी सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष बिंदु की साक्षी बन रही है। उन्होंने बोल दिया कि सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है। आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति है जिसकी अग्नि 500 साल प्रज्जवलित रही। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने के बाद कहा कि ये धर्मध्वज प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए, पर वचन न जाए अर्थात जो कहा जाए, वही किया जाए।
पीएम मोदी ने भगवा ध्वज फहराकर सम्पूर्ण सनातन संस्कृति का सम्मान किया: भजनलाल
राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि ॐ राम रामाय नमः! अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सरसंघचालक मोहन भागवत की गरिमामयी उपस्थिति में भगवा ध्वज फहराकर सम्पूर्ण सनातन संस्कृति का सम्मान किया है। यह ध्वज प्रभु श्री राम के आदर्शों व उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए सभी को प्रेरित करेगा। यह ध्वज करोड़ों रामभक्तों की आस्था व श्रद्धा का जीवंत प्रतीक बनकर अनंत काल तक फहराता रहेगा, जय श्री राम।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें