- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल को मिली करारी हार के बाद पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के परिवार में खटपट शुरू हो गई है। लालू की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट कर सियासी हलचल पैदा कर दी है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद केवल 25 सीटों पर सिमटने के बाद तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार से नाता तोड़ने की बात कह दी है। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।
इससे पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहले ही आरजेडी और परिवार से बाहर हो चुके हैं। पूर्व सीएम लालू यादव ने खुद तेज प्रताप को बेदखल कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने बिहार चुनाव से जनशक्ति जनता दल बनाकर चुनाव लड़ा था। तेज प्रताप को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।
PC: ndtv, livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें