- SHARE
-
जयपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बंपर जीत मिली है। वहीं भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने वाली पार्टी बनी है। इस परिणाम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस में एक और बड़ी टूट की आशंका जताई। इस पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस में टूट का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। इस बयान को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने बड़ी बात बोल दी है।
खबरों के अनुसार, अग्रवाल ने पूर्व सीएम गहलोत को बोल दिया कि लगता है, अभी गहलोत की जरूरत बिहार कांग्रेस को है। उन्होंने सुना है कि बिहार में जीते कांग्रेस के सभी छह विधायक जडीयू में शामिल हो सकते हैं।
प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने हालांकि ये भी बोल दिया कि वह यह बात बीजेपी के बारे में नहीं कह रहे, बल्कि उन्होंने ऐसा बिहार के कुछ नेताओं से सुना है। अग्रवाल ने कहा कि जब सरकार में रहते सचिन पायलट, अशोक गहलोत के साथ खेल खेला करते थे और अपनी सरकार को बचाने के लिए गहलोत जिस प्रकार अपने विधायकों को बांधा करते थे, वैसे ही उनकी जरूरत अब बिहार में दिख रही है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें