कोयले की कमी से देशभर में गड़बड़ा रही बिजली आपूर्ति को लेकर बोले केंद्रीय कोयला मंत्री, हमारे पास मात्र 4 दिन का स्टॉक शेष

Samachar Jagat | Sunday, 10 Oct 2021 02:39:23 PM
Central Coal said about the power supply being disturbed across the country due to shortage of coal, we have only 4 days stock left

इंटरनेट डेस्क। देशभर में कोयले की कमी से गड़बड़ाई विद्युत आपूर्ति को लेकर केंद्रीय कोयला मंत्री आर.के. सिंह ने आज रविवार को मीडिया से बातचीत कर कोयला की कमी को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास आज के दिन में कोयले का चार दिन से ज़्यादा का औसतन स्टॉक है, हमारे पास प्रतिदिन स्टॉक आता है। कल जितनी खपत हुई, उतना कोयले का स्टॉक आया। वहीं कोयला मंत्री ने कहा कि हमने आज सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। दिल्ली में जितनी बिजली की आवश्यकता है, उतनी बिजली की आपूर्ति हो रही है और होती रहेगी। अन्य राज्यों में इस समस्या का हल निकलने में पांच सात दिन लग सकते हैं। 

 

We have an average coal reserve (at power stations) that can last for more than 4 days. The stock is replenished every day. I am in touch with (Union Minister for Coal & Mines) Pralhad Joshi: Union Power Minister RK Singh after chairing a meeting with discoms in Delhi pic.twitter.com/zKX5ndo7OQ

— ANI (@ANI) October 10, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, देशभर के कई राज्यों में कोयले की कमी से हो रहे पावरकट को लेकर उन्होंने कहा कि पहले की ​तरह कोयले का 17 दिन का स्टॉक नहीं है लेकिन 4 दिन का स्टॉक है। कोयले की ये स्थिति इसलिए है क्योंकि हमारी मांग बढ़ी है और हमने आयात कम किया है। हमें कोयले की अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ानी है हम इसके लिए कार्रवाई कर रहे हैं। 

केंद्रीय कोयला मंत्री आरके सिंह ने कहा कि बिना आधार के ये पैनिक इसलिए हुआ क्योंकि गेल ने दिल्ली के डिस्कॉम को एक मैसेज भेज दिया कि वो बवाना के गैस स्टेशन को गैस देने की कार्रवाई एक या दो दिन बाद बंद करेगा। वो मैसेज इसलिए भेजा क्योंकि उसका कांट्रैक्ट समाप्त हो रहा है। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.