Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ कैंप में जवान ने की फायरिंग, चार अन्य जवानों की मौत, 3 घायल

Samachar Jagat | Monday, 08 Nov 2021 09:32:16 AM
Chhattisgarh : jawan opened fire at crpf camp in sukma chhattisgarh four other jawans killed 3 injured

इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के कैंप से फायरिंग का मामला सामने आया है। इस मामले में चार जवानों की मौत हो गई वहीं कई जवान घायल भी हुए हैं। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने फायरिंग की जिसमें कई अन्य जवान मारे गए। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कोर नक्सलाइट एरिया सुकमा में बीती रात सीआरपीएफ कैंप में एक जवान की फायरिंग में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए।

मामला सामने आने के बाद सीआरपीएफ ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं वहीं फायरिंग करने वाले जवान को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है कि आखिर में उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। हालांकि बताया जा रहा है कि जवान कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.