- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज फिर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दौरा करने वाले हैं। सीएम भजनलाल शर्मा यहां पर प्रधानमंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं। सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर एक फिर से कयासों का दौर शुरू हो चुका है। कई लोग तो इस दौरे को प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ भी जोड़ रहे हैँ।
इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों से जानकारी मिली है। खबरों के अनुसार, सीएमओ के सूत्रों के मुबातिक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। मुख्यमंत्री का इस दौरे का मुख्य एजेंडा आगामी प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन और बहुप्रतीक्षित पचपदरा रिफाइनरी के पूर्ण-स्तरीय शुभारंभ के लिए पीएम मोदी को औपचारिक रूप से आमंत्रित करना है।
दिल्ली दौर पर सीएम कई केन्द्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैँ। वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पंचायती राज एवं मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह से मुलाकात कर सकते हैं।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें