इंटरनेट डेस्क। असम में आज रविवार को कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में 269 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में करीब 290 लोगों को रिकवर किया गया है। कोरोना संक्रमण से असम में 5 लोगों की मौत हो गईहै। असम में कोरोना के सक्रिय मामले 2 हजार से ज्यादा हैं।
असम में कोरोना वायरस के 269 नए मामले सामने आए, 290 रिकवरी हुईं और 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
सक्रिय मामले- 2,135
कुल मामले- 6,06,263
कुल रिकवरी- 5,96,837
कुल मौतें- 5,944 pic.twitter.com/WHha8tG1gE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी असम स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक असम में मरने वालों की संख्या 5,944 हो गई है। असम में अब तक 5,96,837 लोगों को रिकवर किया जा चुका है। असम में कोरोना के सक्रिय मरीज की कुल संख्या 2,135 है।
वहीं असम में कोरोना से बीते 24 घंटे में करीब 32791 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। असम में सर्वाधिक रोगी कामरूप जिले से 61 मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 98.45 प्रतिशत है।