- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज संकल्प पत्र के पहले भाग को जारी कर दिल्लीवासियों से कई बड़े वादे किए हैं।
खबरों के अनुसार, अपने पहले संकल्प पत्र के माध्यम से भाजपा ने दिल्ली में सरकार बनने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने की घोषणा की है। इसे सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में इसे पारित कर दिया जाएगा। वहीं इस दौरान भाजपा ने एलपीजी सब्सिडी 500 रुपए दिए जाने का भी ऐलान किया।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के माध्यम से प्रदेश के लोगों को होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिए जाने का भी ऐलान किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के वरिष्ठ नागिरकों को तीन हजार रुपए पेंशन और 5 लाख तक का हेल्थ कवर देने का भी वादा किया। सरकार बनने पर झुग्गियों में पांच रुपए में भोजन की योजना भी प्रारंभ की जाएगी।
PC: navbharattime
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें