Delhi Blast: 26 जनवरी को लाल किले सहित दिल्ली की कई जगहों पर ब्लास्ट की हो रही थी तैयारी, अब हुए ये चौंकाने वाले खुलासे

Hanuman | Wednesday, 12 Nov 2025 12:11:04 PM
Delhi Blast: Preparations were underway for blasts at several places in Delhi, including the Red Fort, on January 26. Now, these shocking revelations have been made

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के सामने हुए कार धमाके को लेकर एक बार फिर से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हमले के मुख्य संदिग्ध मुजम्मिल ने अब खुलासा किया कि उसने और उमर ने मिलकर लाल किले के सामने धमाके की साजिश रची थी। खबरों के अनुसार, जांच एजेंसियां की  पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुजम्मिल अपने सभी साथियों के साथ मिलकर 26 जनवरी 2026 को लाल किले सहित दिल्ली की कई जगहों पर ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था।

मुजम्मिल ने पुलिस के सामने अपनी सभी साजिशों का पर्दाफाश कर दिया है।  खबराें के अनुसार, मुजम्मिल ने जांच एजेंसियों के सामने स्वीकार किया कि वह दीवाली के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में धमाका करने वाला था, लेकिन बाद में उन्होंने हमले को पोस्टपोन कर दिया। इसके बाद उसने दीवाली के  स्थान पर  26 जनवरी को धमाका करने की योजना बनाई थी।

अल-फलाह विश्वविद्यालय में वरिष्ठ डॉक्टर था मुजम्मिल
आपको बता दें कि मुजम्मिल फरीदाबाद की अल-फलाह विश्वविद्यालय में वरिष्ठ डॉक्टर था। वहीं, लाल किले के सामने कार धमाके को अंजाम देने वाला संदिग्ध उमर भी उसके साथ विवि काम करता था।  पुलिस को  इस बात का शक है कि दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के दौरान उमर की भी मौत हो गई है।  पुलिस की शुरुआत जांच में खुलासा हुआ है कि दिल्ली धमाके में कई पढ़े-लिखे और मेडिकल प्रोफेशनल्स शामिल थे।

PC:  ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.