Dotasra ने अब भाजपा सरकार पर लगा दिया है ये आरोप, कहा- सुनियोजित साजिश के तहत…

Hanuman | Wednesday, 29 Oct 2025 12:44:21 PM
Dotasra has now leveled this allegation against the BJP government, saying – under a well-planned conspiracy…

इंटरनेट डेस्क। चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान सहित देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम शुरू के जाने के ऐलान को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस संबंध में डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटाटरा ने एक्स के माध्यम से भाजपा सरकार पर सुनियोजित साजिश के तहत पंचायत व निकाय चुनाव नहीं करवाने के लिए एसआईआर की घोषणा करवाने का आरोप लगाया है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार ने सुनियोजित साजिश के तहत पंचायत व निकाय चुनाव नहीं करवाने, जनप्रतिनिधियों का अधिकार व बजट छीनने और वोट चोरी करने के लिए एसआईआर की घोषणा करवाई है। ताकि न चुनाव करवाना पड़े, न इनके 2 कुशासन की पोल खोल खुले और इनकी पर्ची बरकरार रहे।

कांग्रेस ने डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि नियम के मुताबिक जिस राज्य में चुनाव लंबित होता है वहां एसआईआर की घोषणा नहीं होती। कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार से पूछना चाहती हूं कि आपने किस आधार पर निर्वाचन आयोग को यह झूठी जानकारी दी कि यहां कोई चुनाव लंबित नहीं है और एसआईआर कराया जाए। जबकि राज्य में पंचायत व निकायों के कार्यालय की अवधि पूरी हो चुकी है, हाईकोर्ट भी सरकार को चुनाव कराने की कह चुका है।

राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी बार-बार देश को आगाह कर रहे हैं कि ये लोग वोट चोरी करके सरकारें बनाते हैं। यहां भी भाजपा वाले एसआईआर और वोट चोरी के जरिए गांव की सरकार बनाना चाहते हैं, लेकिन इनकी चोरी पर हम पूरी पहरेदारी कर रहे हैं और इन्हें कामयाब नहीं होने देंगे।

PC: theweek 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.