हमारी सरकार के कार्यकाल में राजस्थान का हेल्थ मॉडल पूरे देश में चर्चित रहा: Ashok Gehlot

Hanuman | Tuesday, 26 Aug 2025 02:21:18 PM
During our government's tenure, Rajasthan's health model was famous all over the country: Ashok Gehlot

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2011 में शुरू की गई मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना से जुड़ी एक खबर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि यह मेरे लिए बेहद संतुष्टि देने वाला है कि 2011 में हमारी कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ 14 साल में 163 करोड़ मरीजों ने उठाया है। यह संख्या पूरे यूरोप महाद्वीप की आबादी के दोगुने से भी अधिक है जो दिखाता है कि यदि सरकार की इच्छाशक्ति हो तो कोई भी जनकल्याण का कार्य किया जा सकता है।

इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों में भी आत्मविश्वास जागा और वो इलाज के लिए आगे आने लगे। मुझे याद है कि एक विधायक ने मुझसे कहा था कि इस योजना से लड़कियों को ज्यादा लाभ होगा क्योंकि सामाजिक तौर पर होने वाले भेदभाव के कारण कई लोग पैसे के अभाव में लड़कियों का इलाज नहीं करवाते थे। अब दवा एवं इलाज निशुल्क होने से उनकी जान बच सकेगी।

मुख्यमंत्री के रूप में मेरा प्रयास आमजन के लिए जीरो कॉस्ट हेल्थ सिस्टम बनाने का रहा इसलिए पहले निशुल्क दवा, फिर निशुल्क जांच फिर चिरंजीवी योजना के जरिये निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज शुरू किया। मुझे प्रसन्नता है कि हमारी सरकार के कार्यकाल में राजस्थान का हेल्थ मॉडल पूरे देश में चर्चित रहा एवं कई दूसरी सरकारों ने इस मॉडल को अपनाया।

PC: zeenews.india.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.