- SHARE
-
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अब ईआरसीपी को लेकर भजनलाल सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जूली ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार फेल। भाजपा ईआरसीपी को अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम कर रही है, डबल इंजन का दम्भ भरने वाली भाजपा, क्या राजस्थान के प्यासे नागरिकों, किसानों के लिए इस योजना को राष्ट्रीय योजना का दर्जा नहीं देना चाहिए।
कांग्रेस सरकार के समय ईआरसीपी योजना के तहत नवनेरा बांध बना था, भाजपा की यह सरकार केवल उस बांध का हवाई निरीक्षण करने में ही लगी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आरसीबी योजना को लेकर खुद को तथाकथित भागीरथ घोषित कर रहे हैं। पूर्वी राजस्थान में जगह-जगह जाकर अपना स्वागत करवा रहे हैं, वहीं भाजपा के ही मंत्री संजय शर्मा जो की पूर्वी राजस्थान से आते हैं, वो कह रहे हैं कि यह योजना 2039 से पहले धरातल पर नहीं आ सकती तो फिर किस बात का डबल इंजन।
ईआरसीपी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्ष पूर्व अजमेर में, जयपुर में ईआरसीपी को राष्ट्रीय योजना का दर्जा देने का खोकला वादा किया था। उससे आगे बढक़र अब भाजपा की सरकार है जो जनता को भ्रम में रखकर राजनीतिक कर रही है, मैं प्रदेश की सरकार के मुखिया से कहना चाहूंगा कि यह अपनी सबसे अहम आवश्यकता है इस पर राजनीति न करें। आप बार-बार दिल्ली जाते हैं तो कम से कम इस योजना के लिए भी दिल्ली से कुछ पैसे ले आओ ताकि जनता का भला हो सके वरना जनता आपको प्रदेश से साफ कर देगी।
PC: newstak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें