Earthquake: जयपुर में 15 मिनट में तीन भूकंप के झटके, 4.4 रही तीव्रता, सुहब 4 बजे घरों से बाहर निकले लोग

Samachar Jagat | Friday, 21 Jul 2023 08:05:14 AM
Earthquake: Three earthquakes in Jaipur in 15 minutes, intensity 4.4, people came out of their houses at 4 am

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह 4.9 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरों से बाहर आ गए और उसके बाद 15 मिनट के अंदर तीन बार धरती हिली। पहले झटके के दौरान ऐसा महसूस हुआ जैसे तेज घमाका हुआ है और एक साथ कुछ सैकेंड के लिए धरती हिल गई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार जयपुर में आज सुबह भूकंप के तीन झटके आए। भूकंप का पहला झटका 4.9 पर आया जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4.22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 और तीसरा झटका 4.25 पर आया, जो 3.4 तीव्रता के साथ था। 

भूकंप का केंद्र जयपुर मेें ही बताया जा रहा है। हालांकि कही से भी किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के तेज झटकों का आकलन घरों के बाहर लगे कैमरों से लगाया जा सकता है। जिसमें घर और घरती हिलती दिख रही है।

pc- one india hindi,haribhoomi.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.