बिहार चुनाव के एक्जिट पोल जारी होने के बाद Gehlot ने बोल दी है ये बड़ी बात, चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल

Hanuman | Thursday, 13 Nov 2025 08:24:11 AM
Gehlot made a significant statement after the release of the Bihar election exit polls, also raising questions about the Election Commission.

जयपुर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हुए कई एक्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिखाई गई है। बिहार के एक्जिट पोल जारी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गहलोत ने  बुधवार को एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है। बिहार के एक्जिट पोल को लेकर हुए सवाल पर गहलोत ने कहा कि दस- दस हजार रुपए बांटे हुए हैं वहां पर महिलाओं को, एक करोड़ पैंतीस लाख महिलाओं को दस दस हजार रुपए। आप देखिए इतिहास में कभी नहीं हुआ।  हम ने जब मोबाइल फोन बांटने शुरू किए आचार संहिता लागू हुई कोड ऑफ कंडक्ट,उसी दिन बंद हो गया। 34 लाख महिलाओं को दिए, कम से कम सवा करोड़ महिलाओं को देने थे हमें।

गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा पहली बार है दस दस हजार रुपए बांट रहे हैं, अभी तक बांट रहे हैं। आज मैंने सुबह बात करी एक ऑफिसर से जो वहां लगे हैं , डिप्युट किए हुए हैं, कल तक बंट रही थी शराब, पैसा, तो चुनाव में पैसे बंट रहे हैं, दस- दस हजार रुपए प्रति महिलाओं को, इसको क्या कहेंगे, ब्राइब नहीं है क्या ये ?

धर्म ने नाम पर डिवाइड कर दिया देश को
गहलोत ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए आप पैसा बांटते हो कैश। कई जगह, उसकी जगह ऑफिशली उनके बैंक खातों में डाल रहे हो, यही तो है, चुनाव आयोग क्या कर रहा है फिर? बोल नहीं रहा कोई ,तो ये तमाम बातें देश में हो रही हैं, ध्रुवीकरण हो रहा है देश के अंदर। देश किस दिशा में जा रहा है कोई नहीं जानता,किस दिशा में जाएगा किसी को पता नहीं है। धर्म ने नाम पर डिवाइड कर दिया देश को, क्या होगा देश का फ्यूचर, इस दिशा में इसकी चिंता सबको करनी चाहिए।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.