एसआईआर को लेकर Gehlot का बड़ा बयान, कहा- भारतीय जनता पार्टी के दिन अब…

Hanuman | Thursday, 15 Jan 2026 01:08:56 PM
Gehlot makes a big statement regarding the SIR, says the days of the Bharatiya Janata Party are...

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से एसआईआर को लेकर भारतीय जनता पार्टी निशाना साधा है। गहलोत ने आज एक्स के माध्यम से कहा कि आज एसआईआर में नाम कटवाने हेतु आपत्ति दर्ज करवाने का आखिरी दिन है। प्रदेशभर में कई स्थानों से ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि अनजान व्यक्तियों द्वारा बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम कटवाने के लिए फॉर्म 7 जमा करवाए हैं।  

मेरी सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं बूथ लेवल अध्यक्षों से अपील है कि मुस्तैदी से इस पर नजर रखें एवं किसी भी वैध मत को न कटने दें। प्रशासनिक अधिकारियों से भी आग्रह है कि संविधान के अनुरूप काम करें, इस बौखलाहट से समझ लें कि भारतीय जनता पार्टी के दिन अब लदने वाले हैं। अगर आप गैरकानूनी काम करेंगे तो आपको भी किसी न किसी दिन कानून का सामना करना होगा।

कांग्रेस की दूरदर्शी सोच को भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया
वहीं पूर्व सीएम गहलोत ने हीरापुरा सैटेलाइट बस टर्मिनल को लेकर भी प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम से जूझता जयपुर मांगे जवाब।

जयपुर में अंदर आने वाली बसों का ट्रैफिक शहर से बाहर ही रोकने के लिए बनाया गया हीरापुरा सैटेलाइट बस टर्मिनल पिछले 2 साल से लगभग बनकर तैयार है, लेकिन सरकार के 'फीता काटने' के इंतजार में ताला बंद पड़ा है। बाकी चार सैटेलाइट बस टर्मिनलों का अता-पता नहीं ‌है।

कांग्रेस की दूरदर्शी सोच (मेट्रो, सैटेलाइट टाउन कनेक्टिविटी) को भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जयपुर के तमाम नागरिक जाम से परेशान हैं। क्या राजनीतिक द्वेष के लिए जयपुर की जनता को ट्रैफिक के नरक में झोंका जा रहा है?

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.